
देश दुनियांशहर एवं राज्य
कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुआ किसान दिवस
लखनऊ I भारतीय किसान यूनियन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जिसमें किसान दिवस आयोजित करने की मांग की गई थी। जिसमें कहा गया था कि इस बार का किसान दिवस जिला अधिकारी कार्यालय के सभागार में हो, साथ में यह भी कहा गया था अगर किसान दिवस नहीं आयोजित किया जाएगा तो सभी किसान धरने पर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार के बाहर बैठेंगे, प्रशासन ने किसानों की बात मानते हुए आनन फानन में किसानों के पहुंचने के पूर्व सभागार को खुलवा दिया और सभी किसानों को बैठने के लिए पहले से व्यवस्था करवा दी। किसान दिवस कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुआ जिससे धरना प्रदर्शन नहीं किया गया। किसान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, जिला कृषि अधिकारी, उपनिदेशक कृषि सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । जिसमें किसानों ने नहर,बिजली,तहसील प्रशासन ,खाद, बीज की समस्या से अवगत कराया ।भारतीय किसान यूनियन की तरफ से पदाधिकारी में प्रदेश प्रवक्ता शिवकुमार सिंह सोमवंशी, कृष्ण कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष, सुनील वर्मा मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष युवा संदीप यादव सहित ब्लॉक अध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष उपस्थित रहे।



