
देश दुनियांशहर एवं राज्य
तालाब में डूबने से बालक की मृत्यु
मीरजापुर मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी कलां में एक बालक की दुखद मृत्यु हो गई और आप जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत*तालाब में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत की मौत हो गई वह,पड़ोसी बच्चों के साथ तालाब की तरफ गया था वापस घर नहीं आया परिजन खोजते हुए तालाब की तरफ गये तो बालक तालाब में उतराया दिखा। जिस पर चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई,बालक को तालाब से बाहर निकाला गया और तत्काल उपचार हेतु सीएचसी मड़िहान ले जाया गया जहाँ देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया I



