
देश दुनियांराजनीतिशहर एवं राज्य
पीएम मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाएगी बीजेपी !
लखनऊ। नगर,गली,मोहल्ले में चौपाल के साथ ही सार्वजनिक सेवा कार्य करेगी बीजेपी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा यूपी बीजेपी पदाधिकरियों और सरकार के सभी मंत्री सांसद विधायक आयोग निगम बोर्ड के अध्यक्ष भी होंगे शामिल I
नगरीय निकाय और पंचायत तीन राज के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल 17 से 19 सितंबर तक सभी जिलों में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन 18 से 24 सितंबर तक विद्यालयों में चलेगा स्वच्छता अभियान I



