
बायोमीट्रिक उपस्थिति न होने पर कटेगा वेतन
60 प्रतिशत देर से आते है कर्मचारी
लखनऊ। अब सचिवालय में भी कर्मचारियों⁄अधिकारियों की आने पर सख्ती शुरू हो गयी है। अब सभी अधिकारियों⁄कर्मचारियों को मानव सम्पदा पोर्टल से बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली को जोड़ा जाएगा। बायोमीट्रिक उपस्थिति न होने पर सभी सचिवालय कर्मियों का उस दिन का वेतन कट जाया करेगा। वहीं इन सब चीजों को लेकर सचिवालय कर्मियों ने अपना विरोध प्रकट करना शुरू कर दिया है।
मानव सम्पदा पोर्टल से बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली को जोड़ने के लिए विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन गौरव वर्मा की तरफ से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के तकनीकी निदेशक दीपक शर्मा को बुधवार को पत्र भेजा गया है। यहीं नहीं कमाल की बात तो तब हो गयी जब बायोमीट्रिक उपस्थिति का ब्योरा सचिवालय प्रशासन विभाग ने निकाला तो पता चला कि ६० प्रतिशत कर्मचारी देर से आते है और इसमें ३० प्रतिशत ऐसे भी मिले जो प्रतिदिन बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज ही नहीं करते। ऐसे में प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के रवीन्द्र नायक ने इस पर सख्त नाराजगी जताई और सभी विभागों को पत्र लिखकर ऐसे कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।



