
उन्नति फॉउंडेशन संस्था द्वारा लगाया गया जागरूकता शिविर
स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा विषय पर लगा शिविर
लखनऊ। “उन्नति फाउंडेशन ” जो कि समाजसेवा में समर्पित युवाओ का एक संगठन है, समाज के विभिन्न वर्ग के प्रतिभावान बच्चो की प्रतिभा को निखारने और महिलाओं और युवाओं को उचित मार्गदर्शन के प्रति संकल्पवद्ध है ) विगत कई वर्षों में जो बच्चे प्रतिभावान होते हुए आर्थिक अभाव के कारण मंच नही प्राप्त कर पाते है उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उन्नति फाउंडेशन संस्था द्वारा निजी सहयोग से मंच देने का प्रयास और स्वच्छ्ता,स्वास्थ्य,शिक्षा,सुरक्षा और नशा उन्मूलन के स्लोगन के साथ गायन ,नृत्य,कला एवम मॉडलिंग के रूप में सभी सरकारी एवम गैर सरकारी आयोजन द्वारा कार्यक्रम करवाते है अतः इस वर्ष उन्नति फॉउंडेशन संस्था द्वारा और श्री त्रिनेत्र फॉउंडेशन के साथ मिलकर आज महिला जागरूकता शिविर ग्राम पंचायत विकास खण्ड,बक्कास गोसाईगंज में लगाई गई जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा विषय पर श्री त्रिनेत्र फाउंडेशन की अध्यक्ष उषा जी , उन्नति फाउंडेशन के फाउंडर रोहित सिंह जी , आर्टिस्ट शैलजा जी ,डाइटिशियन नम्रता सिंह जी,मॉडल लकी सरीन जी,समाज सेविका सलोनी,समाज सेवी संजीत जी एवं सैफ जी ने सभी विषयों पर चर्चा की और भविष्य में इन महिलाओं को अपने अपने कार्यो के उत्थान के लिए विश्वास दिलाया गया ।
गुडलक टुडे‚ लखनऊ।



