
नगर आयुक्त की सख्ती के बावजूद सफाई व्यवस्था लचर, सफाई निरीक्षकों को नोटिस
लखनऊ। साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त गौरव कुमार के सख्त रुख के बावजूद नगर निगम की व्यवस्था में सुधार नजर नहीं आ रहा है। फील्ड में तैनात सफाई निरीक्षक और ठेकेदार कंपनियों की लापरवाही से सफाई व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। शिकायतों और निरीक्षण के आधार पर यह सामने आया है कि कई सफाई निरीक्षक अब भी अपने दायित्वों के बजाय व्यक्तिगत लाभ के रास्ते तलाशने में जुटे हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त ने ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रणाली लागू की है ताकि फील्ड में निरीक्षकों की मौजूदगी और काम पर नजर रखी जा सके। बावजूद इसके, कई ज़ोन में लापरवाही की पुष्टि हुई है।
इसी कड़ी में नगर आयुक्त ने जोन-8 की आकांक्षा गोस्वामी, सुमित मिश्रा और वीरभद्र, जोन-3 के प्रमोद कुमार, पुष्कर सिंह पटेल और सत्येन्द्र नाथ, तथा जोन-6 के रामचन्द्र यादव सहित आठ निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा, जोन-4 की रश्मि शुक्ला, जोन-5 की प्रीति तथा जोन-7 की डॉ. विजेता द्विवेदी को भी जवाब तलब किया गया है।
नगर निगम के सूत्रों के अनुसार, यदि आने वाले दिनों में इन निरीक्षकों के कामकाज में सुधार नहीं हुआ, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता।


