
गन्ना मूल्य में वृद्धि किए जाने पर मुख्यमंत्री जी का आभार
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी किसान हितों पर की चर्चा
लखनऊ। दिनांक 05 दिसंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के साथ भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर सम्पन्न हुई।
इस बैठक में भाकियू (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश चौहान, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री अशोक बालियान, भाकियू (अ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री धर्मेंद्र मलिक, प्रदेश अध्यक्ष श्री हरनाम सिंह वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेंद्र रंधावा, युवा भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिगंबर सिंह तथा कोषाध्यक्ष श्री बिंदु कुमार अतुल बालियान उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान भाकियू (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश चौहान ने गन्ना मूल्य में वृद्धि किए जाने पर मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। वहीं भाकियू (अ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री धर्मेंद्र मलिक ने गन्ना क्रय केंद्रों पर लगने वाले भाड़े को समाप्त करने, धान खरीद में तेजी लाने, मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण, गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से निकाले जाने सहित किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं समाधान के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री अशोक बालियान ने किसान हितों से संबंधित नीतियों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों पर भी अपने विचार रखे और सरकार से इन विषयों पर सकारात्मक पहल की अपेक्षा जताई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे। बैठक किसान हित में आगे भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की सहमति के साथ सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई।
गुडलक टुडे‚लखनऊ।


